HOW TO DOWNLOAD PUBG LITE FULL VERSION ON PC FOR FREE
पब्जी लाइट पीसी का फुल वर्जन फ्री मैं कैसे डाउनलोड करे
Pubg pc lite kaise download kare
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका infobharat11 के एक नये पोस्ट पर इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पब्जी लाइट पीसी का फुल वर्जन फ्री मैं कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में बताया है ।हालांकि पब्जी मोबाईल भारत मैं सरकार की आदेशानुसार पूरी तरह से बैन हो चुका है ।लेकिन पब्जी का पीसी वर्जन जो भारत में उपल्बध है।
PUBG लाइट केवल विशिष्ट क्षेत्रों में उपलब्ध है, इसलिए गेम डाउनलोड करने से पहले, यह सुनिश्चित कर लें कि गेम आपके देश में उपलब्ध है या नहीं। ऐसा करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
PUBG की सफलता के बाद, गेम के डेवलपर्स ने सुव्यवस्थित संस्करण का बीटा लॉन्च किया, यानी PUBG लाइट। इस संस्करण को कम-एंड पीसी वाले खिलाड़ियों के लिए विकसित किया गया था ताकि वे बिना किसी समस्या के लड़ाई रॉयले के अनुभव का आनंद ले सकें। मूल गेम की तुलना में टोन्ड-डाउन संस्करण की न्यूनतम आवश्यकताएं कम होती हैं।
इस लेख में, हम आपको अपने पीसी पर PUBG Lite डाउनलोड करने और चलाने के तरीके के बारे मे स्टेप बाय स्टेप मार्गदर्शिका प्रदान करते हैं।
स्टेप 1: अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में क्रोम या अन्य कोई ब्राऊजर को खोले।
स्टेप 2: उसके बाद सर्च इंजन में जाकर पब्जी लाइट की ऑफिशियल वेबसाइट की यूआरएल डाले,और सर्च पर किल्क करे।
स्टेप 3: फिर पब्जी लाइट वेबसाइट को खोले।
स्टेप 4: उसके बाद दाहिने कोनें में दिख रहे 3 बिंदुओ के ऊपर किल्क करे।
स्टेप 5: उसमे से डाउनलोड के पर्याय चुने ।
स्टेप 6: उसके बाद आपके सामने एक नयी टैब खुल जायेंगी ।
स्टेप 7: वहां पर जैसे ही आप download पर क्लिक करेंगे आपकी पब्जी लाइट डाऊनलोड होना शुरू हो जायेगी।
स्टेप 8: डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद लॉन्चर को इनस्टॉल करे।
स्टेप 9: लॉन्चर इनस्टॉल होने के बाद गेम को इनस्टॉल करे।
स्टेप 10: और आखरी स्टेप स्टेप मैं आपने एकाउंट से लॉग इन या साइन अप किजीये ओर खेल का आनंद उठाइये।
सूचना: गेम का डाउनलोड और इंस्टॉलिंग का वक्त और स्पीड आपके इंटरनेट के स्पीड और कार्यक्षमता पर निर्भर करता है।
तो आपने हमारे बताऐ हुए तरीकेसे पब्जी लाइट का पीसी वर्जन को डाऊनलोड कर लिया होंगा लेकिन आपको आपने कंप्यूटर या लैपटॉप की कम से कम (minimum) रिक्वायरमेंट को ध्यान में रखना होंगा जिसके बारे मे हमने नीचे बताया हुआ है , जल्दी से इसकी तुलना आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के रिक्वायरमेंट से कीजिये और पब्जी लाइट पीसी वर्जन का मज्जा उठाइये ।
![]() |
| पब्जी लाइट पीसी का फुल वर्जन फ्री मैं कैसे डाउनलोड करे |
Minimum Requirements
• OS: Windows 7,8,10, 64bit
• CPU: Core i3 2.4GHz
• RAM: 4GB
• GPU: DirectX11 Intel HD Graphics 4000
• HDD: 4GB
Recommend Requirements
• OS: Windows 7,8,10, 64bit
• CPU: Core i5 2.8GHz
• RAM: 8GB
• GPU: DirectX11 NVIDIA Geforce GTX 660 or AMD Radeon HD 7870
• HDD: 4GB
तो आपको हमारा यह आर्टिकल (post) कैसा लगा ये कॉमेंट मे जरूर बताई और पोस्ट शेयर करना न भूले, और इस तरके आर्टिकल पढ़ने के लिए infobharat11.blogspot.com. सब्सक्राइब कीजिये ।
धन्यवाद।


1 Comments
#BGMI Superhero M762 _ 42 KILLS SOLO VS SQUAD _ WORLD RECORD IN PUBG MOBILE (#PubG, #PubGMobile, #PubGMobilelite)
ReplyDeleteCLICK HERE
If any doubt please comments
Emoji